जींद में दुकानदार को धमकी देकर मांगी पांच लाख की चौथ

 


जींद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। नरवाना में किरयाना दुकानदार को व्हाट्सअप कॉल कर पांच लाख रुपये की चौथ मांगने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चौथ मांगने तथा धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को कृष्णा गली निवासी अशोक ने शहर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किरयाणे की दुकान चलाता है। दस अक्टूबर को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे पांच लाख रुपये की डिमांड की। राशि न देने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। जिसके बाद उसके फोन पर गत 16 अक्टूबर को फिर से कॉल आई। फिर से उस से चौथ की डिमांड की गई ओर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। शहर थाना पुलिस ने अशोक की शिकायत पर शनिवार काे अज्ञात लोगो के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा