जींद : रिश्ता करने से मना करने पर लगाई बुक डिपो में आग
जींद, 4 अक्टूबर (हि.स.)। सफीदों स्थित पुराना बस अड्डे पर एक लड़की द्वारा रिश्ते से मना करने पर युवक ने उसके पिता द्वारा संचालित बुक डिपाे में आग लगा लगा दी। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने बुक डिपो संचालक की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को सफीदों के वार्ड नंबर नौ निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पुराना बस अड्डे के निकट बुक डिपो है। रात का वह स्विच ऑफ कर घर चला गया। मध्यरात्रि के बाद चौकीदार ने दुकान में आग लगने के बारे में बताया। वह अपने साले के साथ मौके पर पहुंच गया और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड के जाने के बाद जब सामान को ठीक कर रहे थे तो उस दौरान आशू तथा एक अन्य युवक बाइक पर दुकान पर आए और साथ लाई पैट्रोल की बोतल छिड़क आग लगा दी। विरोध करने पर आरोपितों ने जलती दुकान में धक्का देने की भी कोशिश की। वारदात को अंजाम देकर आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। सुरेश ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपित आशू के माता-पिता उसके पास अपने बेटे का रिश्ता लेकर आए थे। उसकी बेटी ने रिश्ते से मना कर दिया था। जिसके बाद से आशू तथा उसके परिजन उन से खफा थे। जिसके चलते आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने आशू को नामजद एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा