जींद: शराब ठेका सेल्जमैन से मांगी रंगदारी

 


जींद, 12 सितंबर (हि.स.)। सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव ढाकल शराब ठेका सेल्जमैन को रंगदारी न देने पर दो युवकों ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर सेल्जमैन की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कैथल निवासी बलजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव ढाकल शराब ठेके पर सेल्जमैन के पद पर कार्यरत है। बीती देर शाम वह ठेके पर डयूटीरत था। उसी दौरान गांव ढाकल निवासी गुरमीत तथा एक अन्य युवक वहां पर आए और रंगदारी मांगी। जब उसने रंगदारी देने से मना कर दिया तो आरोपितों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सेल्जमैन बलजीत की शिकायत पर गुरमीत को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा