जींद : इंस्टाग्राम पर महिला पर की अश्लील टिप्पणी

 


जींद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। महिला थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर महिला पर अश्लील टिप्पणी करने तथा विरोध करने पर तीन युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना इलाका की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव ईंटल खुर्द निवासी विकास, दीपक, साहिल इंस्टाग्राम पर उसको लेकर अश्लील टिप्पणी करती हैं। जब उसने विरोध जताया तो आरोपितों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों के खिलाफ आईटी एक्ट, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र