जींद के गांव मोरखी की दो दुकानों में लगाई आग

 


जींद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। गांव मोरखी में रविवार रात को दो दुकानों में पराली डाल कर आग लगा दी गई। आग से दुकान में रखा सामान जल गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गांव मोरखी निवासी आनंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव की चौपाल के साथ बनी दो दुकानों को किराये पर लिया हुआ है। एक दुकान में वह हेयर सैलून चलाता है। जबकि दूसरी दुकान में उसका चचेरा भाई बिजेंद्र फास्ट फूड की दुकान चलाता है। रात को दोनों दुकानों की पीछे से दीवार उखाड़ कर उसमें पराली डाल कर आग लगा दी। जिसमें दोनों दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो गया।

घटना का सुबह उस समय पता चला जब वह सुबह दुकान पर पहुंचा। जब उसने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की जांच की तो देर रात को गांव का ही सतीश तथा दो अन्य युवक दुकानों की तरफ आते तथा जाते दिखाई दिए। आंनद ने आरोप लगाया कि सतीश तथा उसके दोस्तों ने उसकी दुकानों में आग लगाई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने आनंद की शिकायत पर सतीश को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा