जींद : दो किलो 200 ग्राम चरस के दो नशा तस्कर गिरफ्तार
जींद, 8 जून (हि.स.)। गांव ऐंचरा कलां से सरफाबाद रोड पर सीआईए स्टाफ सफीदों ने शनिवार को बाइक सवार महिला तथा व्यक्ति को काबू कर उनके कब्जे से दो किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों चरस स्पलाई करने के लिए गांव सरफाबाद की तरफ आ रहे थे। सदर थाना सफीदों पुलिस ने चरस के साथ पकड़ी गई महिला तथा व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि बाइक सवार व्यक्ति तथा महिला नशा तस्कारी कर गांव सरफाबाद की तरफ स्पलाई करने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव सरफाबाद तथा ऐंचरा कलां के बीच नाकेबंदी कर निगाह रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद गांव ऐंचरा कलां की तरफ से बाइक सवार आते दिखाई दिए। जो पुलिसकर्मियों को देख वापस मुड कर जाने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर बाइक सवारों को काबू कर लिया।
पुलिसकर्मियों ने जब बाइक के पीछे बैठी महिला के थैले की तलाशी ली तो उसमें चरस पाई गई। जिसका वजन दो किलो 200 ग्राम पाया। पुलिस पूछताछ में महिला की पहचान आर्य नगर गोहाना निवासी पिंकी तथा बाइक चालक की पहचान विनोद के रूप में हुई थी। दोनों चरस को तस्करी स्पलाई करने जा रहे थे। शनिवार को जानकारी देते हुए सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि पुलिस ने पिंकी तथा विनोद के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपितो से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव