जींद : कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो भाइयों की मौत
जींद, 26 अप्रैल (हि.स.)। उचाना स्थित दरौली रोड पर गुरुवार देर शाम अज्ञात कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने शुक्रवार को दोनों भाइयों के शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव उचाना खुर्द निवासी 55 वर्षीय कृष्ण कुमार तथा उसका छोटा भाई 50 वर्षीय कर्ण सिंह गुरवार देर शाम को को बाइक पर सवार होकर पीने का पानी लेने के लिए दरौली रोड पर खेत में जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को नागरिक अस्पताल उचाना पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों भाइयो को मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक कृष्ण के बेटे लोकेश की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव