जींद: मृत पत्नी के खाते से छह लाख 83 हजार किए ट्रांसफर
जींद 20 सितंबर (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने मृतक पत्नी के खाते से बिना सूचना के नेट बैंकिंग से लगभग छह लाख 83 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर राशि को हड़पने पर पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
कैथल अदालत द्वारा जारी आदेशों में बताया गया कि गांव खानपुर निवासी मनजीत की पत्नी रानी की मौत हो गई थी, जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। मनजीत तथा उसकी पत्नी रानी का नरवाना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाते थे। आरोपित मनजीत ने बैंक को बिना सूचना दिए पत्नी की मौत के बाद उसके खाते से छह लाख 83 हजार रुपये नेट बैंकिंग से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और उसे हड़प कर गया। आरोपित ने बैंक को खाताधारक रानी की मौत के बारे में भी अवगत नहीं करवाया गया, जोकि धोखाधड़ी है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर आरोपित पति गांव खानपुर निवासी मनजीत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा