जींद : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे किया महिला से दुष्कर्म
जींद, 5 मई (हि.स.)। गढ़ी थाना क्षेत्र में महिला को नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसे जेवरात भी कब्जे में रख लिए। रविवार को को महिला थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सोनीपत इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गढ़ी थाना इलाके में विवाहित है। रिश्ते के देवर लगने वाले सुनील ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह पति को छोड़ कर सुनील के घर आ गई। सुनील ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। जिसमें आरोपित के परिजनों ने उसका साथ दिया। जब उसने सुनील के साथ शादी के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से मना कर दिया। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर उसके गहने अपने पास रख कर घर से निकाल दिया। साथ आरोपितों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। रविवार को जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी मुकेश ने बताया किपुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर सुनील, उसके पिता लीलू राम, भाई जसबीर, प्रवीन, सचिन, अनीता के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव