जींद : बालिका के साथ डेरा महंत ने की अश्लील हरकत

 


जींद, 17 जून (हि.स.)। सदर थाना नरवाना पुलिस ने नरवाना खंड के गांव के डेरे में आरती में गई बालिका के साथ महंत द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बालिका के पिता की शिकायत पर महंत के खिलाफ अश्लील हरकत करने, दस पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओंं के तहत मामला दर्ज किया है।

रविवार को नरवाना खंड के गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मकान के नजदीक डेरा बना हुआ है। जिसमें लगभग दो माह से श्याम कालोनी आगरा यूपी निवासी राजकुमार महंत बन कर रह रहा है। डेरे में बने मंदिर में शाम को आरती के दौरान उसकी 12 वर्षीय तथा आठ वर्षीय बेटी वहां पर चली जाती है। रविवार को डेरे के महंत राजकुमार ने आरती के दौरान उसकी आठ वर्षीय बेटी से अश्लील हरकत की। महंत की हरकत को उसकी बड़ी बेटी ने देख लिया। घर लौटने पर उसकी बड़ी बेटी ने महंत की हरकत के बारे में बताया। जब उसने आठ वर्षीय बेटी से पूछा तो उसने भी महंत की अश्लील हरकत के बारे में बताया। सोमवार को जानकारी देते हुए सदर थाना की जांच अधिकारी नीलम ने बताया कि पुलिस ने बालिका के पिता की शिकायत पर डेरे के महत राजकुमार के खिलाफ अश्लील हरकत करने, दस पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव