शेयर मार्केट में माेटा मुनाफे का झांसा देकर 21.10 लाख की ठगी
जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। नरवाना खंड के गांव दनौदा कलां के शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से 21 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव दनौदा कलां निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि 2 जून को उसके व्हाट्सएप पर दिव्या सेठ नाम की एक महिला का मैसेज आया। उसने रिप्लाई किया तो बातचीत हुई। उसने बताया कि वह केदारा कैपिटल लिमिटेड कंपनी शेयर मार्केट में काम करती है। अगर उनकी कंपनी के माध्यम से आप रुपये निवेश करते हैं तो उनको मोटा मुनाफा होगा। इसके बाद दिव्या ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर एक एप्लिकेशन डाउनलोड करवा दी और एक सप्ताह में 100 प्रतिशत मुनाफा होने का भरोसा दिलाया। प्रदीप ने बताया कि शुरूआत में उसने 20 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद कुछ मुनाफा हुआ तो आरोपितों के कहने पर 75 हजार रुपये और डाल दिए। फिर आरोपितों ने कहा कि रुपये कमाने हैं तो और भी रुपये डलवाने होंगे। उसने 2 लाख 57 हजार रुपये डलवा दिए। प्रदीप का आरोप है कि आरोपितों ने उसे वायरल आइरन स्टील कंपनी का एक आईपीओ देकर कहा कि एक माह में धन तीन गुणा तक हो जाएगा। इस तरह वह आरोपितों के झांसे में आकर धीरे-धीरे और 21 लाख 10 हजार रुपये डलवाने के बाद जब उन्हें एप से निकलवाने गया तो वह नहीं निकले। उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने प्रदीप की तहरीर पर दिव्या सेठ, कबीर नरेला, प्रिन महत्ता, केसीएल मेरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुनील कुमार सक्सैना