जींद: शराब ठेकेदारों में हुए झगड़े में चली गोलियां, पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
जींद, 23 अगस्त (हि.स.)। सफीदों खंड के गांव हाट में शराब ठेकेदारों के बीच विवाद के चलते गोलियां चली। हमले में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। सदर थाना सफीदों पुलिस ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर दो शराब ठेकेदार भाइयों का नामजद कर 20 अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने, तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
हाट निवासी कर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ अपनी बैठक मे बैठा हुआ था। उसी दौरान तीन गाडिय़ों तथा तीन बाइकों पर सवार लोग आए और घर में घुस कर हमला कर दिया। जिसमें उसके दोस्त गांव के ही संजू, अमित, रोहित तथा राजू को काफी चोटें आई। जबकि उसने तथा उसके तीन दोस्तों ने कमरे के दरवाजे बंद कर अपनी जांच बचाई। आरोपितों ने अपने पास मौजूद असलहा से फायरिंग भी की। दो गोलियां दरवाजे में जा लगी।
घर के आंगन में खड़ी बाइक व अन्य साधनों को तोड़ डाला। गोलियां चलने की आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपित अपने वाहनों में सवार हो कर फरार हो गए। कर्मपाल ने आरोप लगाया कि उस पर हमला शराब ठेकेदार गाव सरफाबाद निवासी नरेश तथा उसके भाई सुरेश ने करवाया है। शराब ठेकों के कारण आरोपित उससे रंजिश रखे हुए हैं। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से दो खोल बरामद किए हंै। शुक्रवार को जानकारी देते हुए सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब ठेकेदार कर्मपाल की शिकायत शराब ठेकेदार नरेश तथा सुरेश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने, तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA