जींद : डीसी कार्यालय के सेवादार से मारपीट
जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने एसडी स्कूल के निकट डीसी कार्यालय के सेवादार से मारपीट करने पर एक युवक को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डीसी कार्यालय के सेवादार अमनदीप ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव छात्तर जा रही रोडवेज बस मे सरकारी कार्य से रवाना हुआ था। पुराना बस अड्डा से कुछ युवक तेजधार हथियारों के साथ बस में सवार हो गए। युवकों ने शराब पी हुई थी। बस के कुछ दूरी पर पहुंचने पर युवकों ने बस चालक का गला पकड़ लिया। बस दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोटें आई। आरोपित एसडी स्कूल के निकट उतर कर फरार हो गए। हमलावरों में गांव घोघडिय़ा निवासी प्रमोद तथा उसके साथी शामिल थे। शनिवार को जानकारी देते हुए शहर थाना के जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि पुलिस ने सेवादार अमनदीप की शिकायत पर प्रमोद को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, तेजधार हथियार से हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा