जींद के नायब तहसीलदार को दी धमकी

 


जींद, 17 अगस्त (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार को स्टाफ के सामने धमकाने पर एक व्यक्ति को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ सरकारी बाधा पहुंचाने, दुव्र्यवहार करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

नायब तहसीलदार बलराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने कार्यालय मे कामकाज निपटा रहा था। उसी दौरान बलदेव राज आहूजा तीन-चार अन्य लोगों के साथ आया और उसे धमकाने लगा। उस दौरान पटवारी तथा अन्य स्टाफ वहा पर मौजूद था। उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। सिविल लाइन थाना पुलिस बलदेव राज आहूजा को नामजद कर तीन-चार अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुव्र्यहार करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA