हिसार: बोर्ड की परीक्षाओं के दृष्टिगत पुलिस ने की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था: मोहित हांडा

 


प्रदेशभर में मंगलवार से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं

हिसार, 26 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व सुचारू रखने के लिए पुलिस ने जिले में पुख्ता प्रबंध किए हैं। ये परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होनी है। पुलिस ने जिले में परीक्षा के लिए 84 सेंटर बनाए गए है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं शुरू हो रही है। हिसार पुलिस ने जिले में हरियाणा शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं सुचारू रूप से कराने के लिए 84 सेंटर बनाए है, जहां पर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है। सभी सेंटर पर नकल रहित परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके लिए जिले के सभी चौकी व थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए है। परीक्षा सेंटर पर नकल रहित परीक्षा कराने के लिए सबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों की टीमें भी सेंटरों की चेकिंग करने के लिए बनाई गई हैं, जो परीक्षा सेंटर पर जाकर परीक्षा व्यवस्थाओं की जांच करेगी।

उन्होंने कहा कि नकल करने और करवाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से सभी सेंटरों पर धारा 144 लगाई गई है। अगर कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनके साथ ही परीक्षा सेंटर की निर्धारित परिधि के दायरे में फोटोस्टेट, साइबर कैफे और दूसरी दुकानें बंद रहेगी। अगर किसी ने इसका पालन नहीं किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे और जहां जो भी कमी पाई जाएगी, उसे पूरा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव