कैथल: नशा तस्करों की धर पकड़ को पुलिस ने पंजाब सीमा पर चलाया तलाशी अभियान
कैथल, 24 दिसंबर (हि.स.)। रविवार को कैथल पुलिस ने नशा तस्करों की धर पकड़ के लिए पंजाब बॉर्डर पर तलाशी अभियान चलाया और स्नाइपर डॉग की सहायता से वाहनों की जांच की। एसपी उपासना के निर्देश पर रविवार को डीएसपी कुलदीप बेनीवाल व एसएचओ चीका इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने स्नाइपर डॉग की सहायता से पंजाब राज्य के साथ लगते टटीयाना नाके पर जांच की।
इस दौरान पंजाब से आने और जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस जांच की सूचना मिलते ही 10 करोड़ में खलबली मच गई। एसपी उपासना ने कहा की यह जांच इसलिए की गई है ताकि अंतरराजीय नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए इस तरह के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश