हिसार : मकान से 50 हजार की नकदी व जेवरात चोरी

 


हिसार, 27 अगस्त (हि.स.)। उकलाना क्षेत्र में गांव बुढ़ाखेड़ा में साेमवार देर रात अज्ञात चोर बंद मकान को निशाना बनाकर हजारों की नकदी व जेवरात चुरा ले गए। चोरी की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और जरूरी साक्ष्य जुटाए।

उकलाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी सन्नी शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 26 अगस्त को रात 9.30 बजे घर के सभी सदस्य घर से बाहर किसी काम के लिए गए हुए थे। उन्होंने बताया कि रात 12.30 बजे मेरी मां और मेरा छोटा भाई जब घर आए तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा पहले की तरह ताला लगा हुआ लेकिन अन्दर के दो कमरों के ताले टूटे हुए थे। दोनों कमरों का सामान बिखरा हुआ था। छानबीन की तो पाया कि 50 हजार रुपए नगद और एक अंगूठी सोने की और एक पायल की जोड़ी गायब थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सेंधमारी करके घर में रखी 50 हजार की नकदी व लगभग एक लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA