सोनीपत : हृदय गति रुकने से पुलिस इंस्पेक्टर तरुण दहिया का निधन

 


सोनीपत, 1 फरवरी (हि.स.)। नूंह में पुलिस इंस्पेक्टर तरुण दहिया की बुधवार रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इंस्पेक्टर तरुण दहिया का 30 जनवरी को ही नूंह जिले से गुरुग्राम जिले के लिए ट्रांसफर किए गए थे। इसी बीच बुधवार की रात को लगभग आठ बजे गुरुग्राम में उन्हें सीने में दर्द होने के बाद उनकी मौत हो गई।

इंस्पेक्टर तरुण दहिया करीब 48 वर्ष के थे। वह गांव बिधलान खंड खरखौदा, जिला सोनीपत के रहने वाले थे। अभी वे अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में ही रह रहे थे। तरुण दहिया जल्द ही इंस्पेक्टर से कुछ दिनों बतौर डीएसपी पद पर पदोन्नत होने वाले थे। इंस्पेक्टर तरुण दहिया को उनके साहसी कार्यों के लिए कई बार पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सम्मानित किया था। नूंह (मेवात) में अपनी सेवा देते हुए इंस्पेक्टर तरुण दहिया ने नूंह सीआईए प्रभारी सहित कई थानों में एसएचओ रहते हुए जिम्मेदारी से काम किया। साथ ही कई इनामी बदमाशों को काबू कर जेल पहुंचाया। इंस्पेक्टर तरुण दहिया की मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमा में तथा उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र //सुनील