जींद : जिला प्रशासन ने 60 साल बाद पंचायती जमीन पर लिया कब्जा

 


जींद, 3 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने बधाना गांव में बुधवार को पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 60 साल बाद 15 एकड़ पंचायती जमीन पर टै्रक्टर की सहायता से कब्जा ले लिया है। डयूटी मेजिस्ट्रेट पंचायती राज एसडीओ सुभाष ने बताया कि करीब 60 साल से बधाना गांव के बेद, गुलाब आदि दर्जनों लोगों के साथ निचली तथा हाईकोर्ट में पंचायत का 15 एकड़ पंचायती जमीनी मामले को लेकर केस चल रहा था। जोकि फिलहाल फैंसला हाईकोर्ट ने पंचायत के पक्ष में दे दिया है। बुधवार को डयूटी मेजिस्टे्रट के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने पुलिस बल की मौजदूगी में करीब 15 एकड़ पर टै्रक्टर की सहायता से कब्जा लेकर जमीन बागवानी रिजनल सैंटर बधाना को सौंप दी है। इस अवसर पर सरपंच राममेहर, ग्राम सचिव प्रताप, पटवारी संदीप के अलावा नगूरां चौंकी प्रभारी चंद्रपाल समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र