यमुनानगर: चलती ट्रेन में यात्री चढ़ते हुए लाइनों में गिरा, पुलिस ने बचाई जान
यमुनानगर, 19 जून (हि.स.)। यमुनानगर- जगाधरी रेलवे स्टेशन पर चलती गाड़ी पर चढ़ते समय पैर फिसलने से एक यात्री ट्रेन के डिब्बो में फंस गया, जिसे मौके पर राजकीय रेलवे के पुलिस थाना प्रभारी ने तुरंत अपनी जान पर खेलकर उसे बाहर निकाल लिया। यात्री के पैरों में गहरी चोटें आई। गनीमत या रही कि उसकी जान बच गई। उसे तुरंत इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया।
राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि आज दोपहर को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान शहीद एक्सप्रेस गाड़ी जब स्टेशन से चलने लगी तो डिब्बे में से उतरा एक यात्री पानी लेकर भाग कर जब डब्बे में चढ़ने लगा तो पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म पर रेलवे लाइनों के बीच में गिर गया। जिसे तुरंत ही उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए मदद कर बाहर निकाल लिया। इस दौरान यात्री के पैरों में गहरी चोटें आई। जिसे तुरंत एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। यात्री की पहचान कृष्ण यादव निवासी बलिया के रूप में हुई। वह इसी ट्रेन से बलिया से लुधियाना जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग