हिसार : दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर 15 लाख का सामान चुराया

 


जांच में जुटी पुलिस, अभी नहीं लगा चोरों का सुराग

हिसार, 20 सितंबर (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी में हिसार चुंगी के समीप पीर बाबा की मजार के सामने स्थित एक दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर 15-16 लाख का सामान चुराकर ले गए। दुकान मालिक को चोरी की वारदात के बारे में शुक्रवार सुबह उस वक्त लगा जब उसके नौकर ने दुकान खोली और दुकान में रखा सामान गायब और दुकान के पीछे से दुकान में रोशनी आती देखी।

दुकान में रखा सामान गायब देखकर उसने मामले की सूचना दुकान मालिक को दी और दुकान मालिक अश्वनी ठकराल ने मौके पर पहुंच पुलिस को सूचना दी। पुलिस को दी शिकायत में अश्वनी ने बताया कि वह गुरुवार शाम को अपनी दुकान को अच्छी प्रकार से बंद करके घर गया था और सुबह जब उसका नौकर दुकान खोलने के लिए दुकान पर आया तो दुकान में रखा बहुत सारा सामान गायब देखकर उसने फोन कर मुझे दुकान में चोरी होने के बारे में बताया।

अश्वनी ठकराल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगाकर दुकान में प्रवेश किया तथा दुकान में रखे बड़े जनरेटरों के 10 रैडियटर, अल्टीनेटर, सैल्फ, पांच क्विंटल से अधिक मोटी कॉपर वायर, 500 स्टोपर, 15 इंवर्टर बैटरी व बैटरी चार्जर सहित काफी संख्या में अन्य सामान चुराकर कर ले गए। अश्वनी ने बताया कि उसने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे लेकिन शातिर चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए। अश्वनी ने बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब 15-16 लाख रुपए का सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी चाेराें का काेई सुराग नहीं लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर