जींद: सुसराल जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई

 


जींद, 28 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को जींद-रोहतक मार्ग पर सोनिया स्कूल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लोन गांव निवासी 22 वर्षीय शैलेंद्र बाइक पर सवार होकर उसकी सुसराल कमाच खेड़ा जा रहा था। जब वह जुलाना के पास सोनिया स्कूल के पास पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव