जींद: हादसे मृतक पुलिसकर्मी परिवार को को एसपी ने दी 60 लाख सहायता राशि
जींद, 4 मार्च (हि.स.)। जान गवाने वाले ड्राइवर नीरज के परिवार को हरियाणा पुलिस और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से सोमवार को 60 लाख रूपये का चेक पीडि़त परिवार को प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने अपने कार्यालय में 40 लाख रूपये राशि का चेक मृतक नीरज की पत्नी तन्नु को, पांच लाख रुपये का चेक उनकी माता संतोष देवी व पांच लाख रुपये का चेक मृतक के पिता जयबीर सिंह को दिया गया।
मृतक नीरज 16 फरवरी 2023 से जींद में कौशल रोजगार निगम लिमिटेड हरियाणा की योजना के तहत पुलिस विभाग में कार्यरत थे। 23 मई 2023 को नीरज अपनी ड्यूटी करके सफीदों से घर के लिए चले थे। जिसका गांव तलौडा के पास सड़क दुर्घटना में लगी चोटों के कारण देहांत हो गया था। पुलिस विभाग द्वारा इस कर्मचारी के परिवार को एचडीएफसी बैंक की मदद से यह राशि दी गई है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि इस राशि का चेक सौंपने के साथ ही मृतक नीरज के परिवार का कुशलक्षेम जाना और परिजनों से आग्रह किया कि वे नीरज के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करे, यही दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पुलिस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था को बनाने में अहम योगदान देकर जनता की सेवा करने में 24 घंटे तत्पर रहते हैं। पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेलफेयर से संबंधित कई स्कीम चला रहा है, जिसका लाभ तय समय पर पुलिस कर्मचारियों दिया जाता है। प्रत्येक पुलिस कर्मचारी का बीमा एचडीएफसी बैंक द्वारा हरियाणा पुलिस के साथ तय एक विशेष एमओयू के तहत दिया जाता है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर गुरतेज सिंह, निजी मैनेजर प्रवीण कुमार, वेलफेयर रीडर उप निरीक्षक धर्मपाल व पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव