पानीपत पुलिस ने एक साल में 62 अवैध देसी पिस्तौल, 24 जिंदा कारतूस व 2 मैग्जीन बरामद की
पानीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने एक साल में अवैध हथियारों व अपराधियों की धरपकड़ में चलाए गए अभियान में आर्म्स एक्ट के 63 अभियोग दर्ज कर 87 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 62 अवैध देसी पिस्तौल, 24 जिंदा कारतूस व 2 मैग्जीन बरामद की हैं। पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपियों को पकड़ने के साथ ही हथियारों की सप्लाई की चेन को भी तोड़ने का काम किया। तथा वर्ष 2024 में आर्म्स एक्ट में 92 अभियोग दर्ज कर 131 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे 82 अवैध देसी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस व एक मैग्जीन बरामद की गई थी।
पानीपत पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि उक्त अभियान के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में लूट, स्नेचिंग की वारदातों में हथियारों के प्रयोग में कमी देखने को मिली। वर्ष 2024 में लूट व स्नेचिंग के 19 मामलों में हथियारों का प्रयोग हुआ था। वही वर्ष 2025 में लूट व स्नेचिंग 10 मामलों में अवैध हथियारों का प्रयोग हुआ है। वहीं
वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में हत्या की वारदातों में हथियारों के प्रयोग में कमी देखने को मिली। वर्ष 2024 में हत्या के 10 मामलों में हथियारों का प्रयोग हुआ है। वही वर्ष 2025 में हत्या के 9 मामलों में अवैध हथियारों का प्रयोग हुआ है। उन्होंने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने 30 अगस्त को दिल्ली पैरलल नहर बुड़शाम मोड़ पर तीन युवकों को 2 देसी पिस्तौल, 14 कारतूस , 3 मैग्जीन व 2 चाकू सहित काबू किया था। समालखा थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। तथा सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 10 अंगस्त को तामशाबाद कच्चे रास्ते पर यूपी निवासी जुनैद व उवेश को 4 देसी पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
आरोपियों पर पानीपत व यूपी में 23 आपराधिक मामले दर्ज है। तथा एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 23 सितंबर को समालखा बस अड्डे के पास दो युवकों को 2 देसी पिस्तौल व 1 जिंदा कारतूस के साथ काबू किया था। उत्तराखंड से खरीदकर लाए थे। तथा एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 2 जून को समालखा में निरंकारी सत्संग भवन के पास दो युवकों को 2 देसी पिस्तौल व 2जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा