जींद : कार ने मारी टक्कर, स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत
जींद, 29 अप्रैल (हि.स.)। उचाना मंडी के निकट तेज रफ्तार कार ने सोमवार को स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार की मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलत: गांव मोहनगढ़ छापड़ा हाल आबाद उचाना मंडी निवासी वजीर अपने गांव के निर्माणाधीन मकान को संभालने गया हुआ था। वापसी के दौरान उचाना मंडी के निकट तेज रफ्तार कार ने उसी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें वजीर गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में वजीर को नागरिक अस्पताल उचाना ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भतीजे विकास की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव