जींद: कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार की मौत
जींद, 27 जनवरी (हि.स.)। गांव ईंटल कलां में बाइक पर सवार होकर खेत से लौट रहे एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव ईंटल कलां निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई सज्जन सिंह की चार साल पहले मौत हो चुकी है। सज्जन का बेटा उसका भतीजा दीपक उर्फ धौला शुक्रवार शाम को बाइक पर खेत से वापस घर की तरफ आ रहा था। उस दौरान वह भी खेत में गया हुआ था। दीपक की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। इसमें दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह दीपक को लेकर सिविल अस्पताल में लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र ने कहा कि कार चालक की लापरवाही की वजह से ही उसके भतीजे की जान गई है। सदर थाना पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव