जींद : संदिग्ध परिस्थितियों में मिठाई कारीगर ने फांसी लगा कर दी जान
जींद, 29 नवंबर (हि.स.)। गांव अलेवा में संदिगध परिस्थितियों के चलते एक मिठाई कारीगर ने दुकान के ऊपर बने कमरे में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
मध्य प्रदेश निवासी मनीष (24) अलेवा मिठाई की दुकान पर कार्य करता था। जिसने बीती रात संदिग्ध हालात में दुकान पर बने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। घटना उस समय पता चला जब मृतक का जीजा तथा भाई कमरे पर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के भाई प्रमोद ने बताया कि बीती रात वे शादी में काम पर गए हुए थे। देर रात को मनीष वहां पर शराब पी और कमरे पर आकर फांसी का फंदा लगा लिया। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव