सोनीपत: पुलिस आयुक्त ने हवन के बाद चुनौतियों के लिए सतर्क रहने का संदेश दिया

 


सोनीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष

के उपलक्ष्य में थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में गुरुवार को हवन एवं पूजा का आयोजन श्रद्धा

और अनुशासनपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह के

कुशल मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य पुलिस परिवार की सुख-समृद्धि, उत्तम

स्वास्थ्य तथा कर्तव्यनिष्ठ सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा। आयोजन में पुलिस आयुक्त

सोनीपत तथा पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन ने उपस्थित होकर विधिवत पूजा-अर्चना की।

हवन

के उपरांत क्षेत्र एवं जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा के लिए मंगलकामनाएं

की गईं। कार्यक्रम में थाना प्रभारी एचएसआईआईडीसी बड़ी सहित पुलिस अधिकारी, महिला पुलिस

कर्मी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने पुलिस बल को संबोधित

करते हुए कहा कि नव वर्ष का आरंभ सकारात्मक ऊर्जा और नई प्रतिबद्धता के साथ करना आवश्यक

है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में साइबर अपराध, नशे की तस्करी, सड़क सुरक्षा, महिला

एवं बाल सुरक्षा जैसी चुनौतियां पुलिस के समक्ष प्रमुख रहेंगी। इन चुनौतियों से निपटने

के लिए संवेदनशील पुलिसिंग, त्वरित कार्रवाई और जनता के साथ निरंतर संवाद को और मजबूत

किया जाएगा।

उन्होंने

पुलिस कर्मियों के अनुशासन, समर्पण और कार्यक्षमता की सराहना करते हुए कहा कि जनता

का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी शक्ति है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन ने भी टीम भावना

से कार्य करने, क्षेत्रीय समस्याओं की समय पर पहचान तथा सक्रिय पुलिसिंग अपनाने का

आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रसाद वितरित

किया गया तथा नव वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना