फरीदाबाद: सोलर पैनल सिस्टम व रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर समय की मांग : राकेश आर्य

 


पुलिस आयुक्त कार्यालय में हुआ सोलर पैनल सिस्टम व वाटर रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का उद्घाटन

फरीदाबाद, 28 मई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने मंगलवार को सेक्टर 21सी स्थित अपने कार्यालय में सोलर पैनल सिस्टम व वाटर रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर सिस्टम का उद्घाटन किया। इस अवसर संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल, डीसीपी सेन्ट्रल जसलीन कौर, एसीपी मुख्यालय अभिमन्यु गोयत, एसओ भारतेंन्द्र एसीपी के साथ गुडियर कम्पनी की तरफ से मैनिफेक्चरिंग डायरेक्टर सुधीर वैजनापुरकर, एचआर डायरेक्टर अभिषेक, अनुप, प्लांट हैड बल्लबगढ़ योगेश, आशुतोष शर्मा व नवजोती इंडिया फाउंडेशन से मैनेजर शिल्पा के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी और अन्य आगंतुक मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त व मंच पर मौजूद अन्य अतिथियो को पौधा भेंट करके प्रोग्राम की शुरुआत की गई। प्रोग्राम के दौरान मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य ने सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में जानकारी देकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने बताया कि गर्मी के दिनों में लाईट चली जाने पर जनरेटर का प्रयोग किया जाता है जिससे वायु प्रदूषण होता है। जनरेटर से ऑफिस के सभी कार्यालयों व थाना में पूर्ण रुप से बिजली देना संभव नही होता है। जिससे कार्य प्रभावित होते हैं। फरीदाबाद की गुडियर इंडिया लि0 कम्पनी द्वारा सोलर पैनल सिस्टम व रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का सीएसआर के तहत इंस्टोलेशन कराकर पुलिस का सहयोग किया है। सोलर पैनल को ईकोहम कम्पनी ने स्थापित किया है। पुलिस आयुक्त कार्यालय के साथ साथ सेक्टर-31, मुजेसर, सारन, सेक्टर-8, आदर्श नगर, शहर बल्लबगढ़ में भी सोलर पैनल स्थापित किए गए है।

स्थापित किए गए सोलर पैनल से प्रति वर्ष करीब 122000 यूनिट बिजली का उत्पादन करके प्रति वर्ष करीब 8.5 लाख रुपए के बिल की बचत की जा सकेगी। सोलर पैनलों की लाईफ 25 साल होगी तथा बैटरी की लाईफ 5 साल रहेगी। इस प्रोजक्ट से करीब 85.3 टन कार्बनडाई आक्साईड रिड्यूस की जा सकेगी। सोलर पैनल 110 किलोवाट के है। जिसमें करीब 200 पैनल 100 बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो करीब 1 करोड़ से भी अधिक लागत से तैयार किए गए है। पुलिस आयुक्त कार्यालय में 40 किलोवाट, थाना सेक्टर-31, सारन, मुजेसर में 15-15 किलोवाट तथा सेक्टर-8 व आदर्श नगर में 10-10 किलोवाट तथा थाना शहर बल्लबगढ़ में 5 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल सिस्टम लगाए गए है। सभी सोलर पैनल हाईब्रिड तकनीकी के है। जिनमें पॉवर बैकअप के साथ साथ अधिक बिजली को इलैक्टिक ग्रिड को सप्लाई किया जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव