फरीदाबाद में पुलिस का शराब तस्करों पर प्रहार, 22 आरोपी पकड़े
फरीदाबाद, 24 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने शराब तस्करों पर प्रहार करते हुए 22 अलग-अलग मामलों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज, विक्रम, आजाद, सोनू, राजेश, संतोष, हरीश, चमन, आफिस, केसर, अरुण, रवि, रितेश, रमेश, नसरुद्दीन, गोविंद, हर्ष, रजत, राकेश, रविकांत, अजित और अजब का नाम शामिल है।
गिरफ्तार सभी आरोपी फरीदाबाद, दिल्ली व पलवल एरिया के रहने वाले है। सूरज को 54 पव्वे देसी के साथ मेवला महाराज पुर अंडर पास के एरिया से, विक्रम को 95 पव्वा अंग्रेजी के साथ गुरूकुल रोड नियर ब्लैंकेट स्टोर, आजाद को 14 बोतल देसी के साथ लेबर चौक सैक्टर 55 बल्लभगढ से, सोनू को नेहरु कॉलोनी से 62 पव्वों देसी के साथ, राजेश को 50 पव्वे व 83 अध्धें देसी के साथ जवाहर कॉलोनी एरिया से, संतोष को 96 अध्वा देसी के साथ प्रैस कॉलोनी एरिया से, हरीश 24 बोतल देसी शराब के साथ पर्वतीय कॉलोनी एरिया से, चमन को 96 पव्वा देसी शराब के साथ राहुल कॉलोनी एरिया से, आफिस को 49 पव्वा देसी शराब सहित आदर्श कॉलोनी ह्यद्दद्व से, केसर को 52 पव्वो सहित तिकोना पार्क एरिया से, अरुण को 150 पव्वों के साथ लखानी धर्मशाला एरिया से, रवि को 95 पव्वो के साथ ठ्ठह्लश्चष् एरिया से, रितेश को 60 पव्वो के साथ बाई पास रोड़ सेक्टर-37 एरिया से, नसरुद्दीन को 48 अध्वा देसी शराब सहित सैक्टर 16्र डिवाइडिंग रोड नजदीक सब्जी मंडी एरिया से, गोविंद को 46 पव्वा व 14 अध्धा देसी शराब सहित गोपी फॉर्म नया पल्ला पुल से, हर्ष को 14 बोतल देसी सहित एक्स साईज दफ्तर नियर हुडा ग्राउंड सेक्टर-12 एरिया से, रजत को 50 पव्वा सहित नियर श्मशान घाट इंद्रा कॉम्प्लेक्स से, राकेश को 26 अध्वा देसी शराब सहित नियर छोटा हनुमान मन्दिर रामनगर से, रविकांत को 26 अध्वा अंग्रेजी सहित कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-03 बल्ल्बगढ़ एरिया से, अजित को 46 अध्वा सहित कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-8 एरिया से तथा अजब को 60 पव्वों सहित सेक्टर-62/64 एरिया से काबू किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर