फरीदाबाद:पुलिस ने दो वाहन चोर दबोचे, कई वारदातों का खुलासा

 


फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ में पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हसिन और हशिम का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गांव धौज के रहने वाले हैं। अपराध शाखा की टीम ने हसिन और हशिम को मोटरसाइकिल सहित आशियान फ्लैट सेक्टर-62 एरिया से गिरफ्तार किया है। जिसका मामला थाना सेक्टर-58 में दर्ज है। आरोपी हसिन पर पूर्व में चोरी के 2 मामले दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदलात में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपियों को अन्य मामलों में प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर