जींद: 146 किलो ग्राम चूरापोस्त सहित दो गिरफ्तार

 


जींद, 18 मार्च (हि.स.)। खटकड़ टोल प्लाजा पर एसटीएफ ने एक कार को काबू कर उस से 146 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। उचाना थाना पुलिस ने कार सवार लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसटीएफ यूनिट अंबाला खटकड़ टोल प्लाजा पर मौजूद थी। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि राजस्थान की तरफ से कार मे चूरापोस्त को तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाया जा रहा है। जिसके आधार टीम ने खटकड़ टोल प्लाजा पर निगरानी को बढ़ा दिया। कुछ समय के बाद जींद के तरफ से एक कार टोल प्लाजा पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने कार को रूकवा कर उसकी तलाशी तो उसमें पिछली सीट पर चार कट्टे रखे दिखाई दिए। जांचने पर कट्टों में चूरा पोस्त भरा पाया गया। जिस पर पुलिस कार मे सवार लोगों को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान गांव रत्नहेड़ी जिला पटियाला निवासी इक्बाल तथा गांव सोधेवाल निवासी कर्णजीत के रूप में हुई।

उचाना थाना के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे चूरा पोस्त को राजस्थान से तस्करी कर पंजाब ले जा रहे हैं। उचाना थाना पुलिस ने एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे कर्मी की शिकायत पर इक्बाल तथा कर्णजीत के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव