हिसार : कमीशन के लालच में ठगी के 3.5 करोड़ रुपए अपने खाते में मंगवाने के आराेपी गिरफ्तार
हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आर्थिक अपराध शाखा हांसी पुलिस ने फ्रॉड कर हासिल किए गए रुपयों का कमीशन लेकर अपने खाते में मंगवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उतर प्रदेश के हापुड़ के गांव बृजघाट निवासी अरुण व सियाराम के रुप में हुई है। अपराध शाखा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि अरुण, सियाराम को पहले से जानता था और उसी जान पहचान का फायदा उठाते हुए उसको कमीशन का लालच देकर सिया राम का नोएडा में बैंक खाता खुलवाकर उसमें एक व्यक्ति को उच्च पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सियाराम के खाते में 3.5 करोड़ रुपए डलवा दिए थे। लेकिन नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर