जींद : पराली के अवशेष फूंकने पर सात किसानों पर मामले दर्ज
जींद, 26 नवंबर (हि.स.)। खेतों में फसल अवशेष फूंकने पर जिला पुलिस ने कृषि विभाग की शिकायत पर सात किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। वहीं अवशेष जलाने के मामलों में चार किसानों को गिरफ्तार भी किया है। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
वायु प्रदूषण को देखते हुए खेतों में पराली के अवशेष फूंकने पर कानूनन प्रतिबंध लगाया हुआ है। कृषि विभाग अधिकारिक तौर तथा सैटेलाइट से खेतों पर नजर रखे हुए है। कृषि विभाग को मिली लोकेशन के आधार पर जिला पुलिस ने कृषि विभाग की शिकायत पर गांव ढाकल निवासी सुरेश, गांव मांडी कला निवासी राजबीर, गांव उचाना खुर्द निवासी सिकंदर, गांव मखंड निवासी अमित, जुलाना निवासी राजबीर, गांव छाप्पर निवासी अमरजीत, गांव रामगढ़ निवासी रामनिवास पर जुर्माना लगाते हुए उनके खिलाफ आदेशों की अवमानना तथा वायु प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज किया है। वहीं जिला पुलिस ने पराली के अवशेष फूंकने पर गांव ढाकल निवासी सतनारायण, गांव नदगढ़ निवासी रामभज, गांव छाप्पर निवासी सिंद्र, गांव खोखरी निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा