सोनीपत: पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार किया
सोनीपत, 8 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में थाना
सेक्टर 27 की पुलिस टीम ने बच्चे की हत्या में संलिप्त आरोपी पिता रूपेश को गिरफ्तार
किया है। आरोपी, बेगुसराय (बिहार) का निवासी है और फिलहाल सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित
गुरुद्वारा में रह रहा था। छह सितंबर को संगीता भगत ने थाना सेक्टर 27 में शिकायत दर्ज
कराई थी कि उसने अपने पति रूपेश को उनके बेटे हर्षित को फेंकते देखा। संगीता के अनुसार,
रूपेश ने पहले हर्षित की गला दबाकर हत्या की और फिर उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया। घटना
के बाद हर्षित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 27 में भारतीय दंड संहिता
के तहत केस दर्ज किया गया। सहायक उप निरीक्षक सुरेंदर कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम
ने आरोपी रूपेश को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड
पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना