फतेहाबाद: पिस्तौल सहित पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 7 जुलाई (हि.स.)। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गांव किरढ़ान से एक युवक को पिस्तौल व जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम रविवार को एएसआई रामअवतार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव किरढ़ान में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुलदीप सिंह निवासी किरढ़ान अपने पास नाजायज असला रखता है और थोड़ी देर बाद अपनी ढाणी से भट्टू जाने की तैयारी में है। इस पर पुलिस टीम ढाणी कुलदीप सिंह के पास पहुंची तो वहां एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और एकदम वापस मुडक़र तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुलदीप सिंह बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक खिलौनेनुमा पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुए। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तारकर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव