फरीदाबाद : पुलिस ने 31 आरोपी किए गिरफ्तार, 113 पेटी शराब बरामद
फरीदाबाद, 9 सितंबर (हि.स.)। शराब तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस ने प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर, 113 पेट्टी शराब के साथ 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सन्नी, संस्वीर, संजय, लव, विपिन, पदमसिह उर्फ पदमी, संतोष, राजसिंह उर्फ राजा, देवेन्द्र, नीरज कुमार, लालाराम, रमेश पाल, विजय, आकाश, नरेन्द्र तैवतिया उर्फ बिट्टू, मोहित, त्रिलोक चन्द, सतपाल सिंह, धर्मेंन्द्र, राजकुमार, रिषपाल, उमेश, मुनीम, पवन, अभय, राजू, ललित कुमार, आकाश, योगेश कुमार, निरज कुमार और विक्रम के नाम शामिल है।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली, पलवल व फरीदाबाद के रहने वाला है। आरोपियों को थाना डबुआ, कोतवाली, धौज, सारन, सराय ख्वाजा, सेक्टर-8, सेक्टर-58, ओल्ड फरीदाबाद, थाना सेक्टर-17, खेडीपुल, सदर बल्लबगढ़, मुजेसर, स्त्ररू नगर, सुरजकुण्ड, एनआईटी, पल्ला, आदर्श नगर के एरिया से काबू किया गया है। गिरफ्तार आरोपी नीरज कुमार से 5 पेटी देसी शराब, लालाराम से 3 पेटी देसी शराब, धर्मेन्द्र से 24 पेटी अग्रेंजी शराब, रिषपाल से 2 पेटी देशी शराब, उमेश से 72 अध्धा देसी शराब, मुनीम से 80 अध्धा देसी शराब, पवन से 72 अध्धा देशी शराब, अभय से 94 पव्वा देशी शराब, राजू से 46 अध्धा देसी शराब, ललित कुमार से 48 बोतल देसी शराब और विक्रम से 72 बोतल, मोहित से 22 पेटी देसी व 10 पेटी अंग्रेजी शराब सहित सभी आरोपियो से 113 पेट्टी शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही आरोपी राजसिंह उर्फ राजा से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। सभी आरोपियो के साथ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर