फरीदाबाद में गांजे सहित आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 16 फरवरी (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंग सरोज कॉलोनी एत्मादपुर सेक्टर-31 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नया पुल एत्मादपुर से काबू किया है।

तलाशी लेने पर आरोपी से 1.150 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को मदनपुर खादर किसी अंजान व्यक्ति से 10000/-रु में बेचने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी ने गांजा बेचने का काम अभी 8-10 दिन पहले शुरु किया था। आरोपी पहले ऑटो चलाने का काम करता था। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन