सोनीपत: धुंध में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

जिले में लगातार बढ़ रही धुंध और घटती दृश्यता को देखते हुए पुलिस ने सड़क सुरक्षा

को लेकर शुक्रवार को विशेष यातायात एडवाइजरी जारी की है। पुलिस उपायुक्त यातायात नरेंद्र

कादयान ने कहा कि कोहरे के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटनाओं का कारण

बन सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं

की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए।

पुलिस

उपायुक्त यातायात के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों

और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। इन स्थानों

पर विशेष निगरानी, नियमित गश्त और नाका जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है

कि ओवरस्पीड, ओवरलोड और ओवरसाइज वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों का

उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पुलिस

ने वाहन चालकों को निर्देश दिए हैं कि वे तेज गति से वाहन न चलाएं और सुरक्षित दूरी

बनाए रखें। हाई बीम लाइट का प्रयोग न करें, बल्कि लो बीम और फॉग लाइट का उपयोग करें।

सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप, इंडिकेटर और ब्रेक लाइट दुरुस्त होना अनिवार्य बताया

गया है। कोहरे के दौरान नियंत्रित गति से वाहन चलाने और अचानक ब्रेक लगाने से बचने

की सलाह दी गई है।

पुलिस

ने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की स्थिति को ध्यान में

रखकर ही बाहर निकलें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल 112 पर सूचना दें। पुलिस

ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर उसकी प्रतिबद्धता निरंतर बनी रहेगी और जिले में सुरक्षित

यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना