यमुनानगर: पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और लेकर रहेंगे: अनिल विज

 














यमुनानगर, 18 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पर संविधान के अनुच्छेद 370 पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि शीर्ष अदालत का फैसला अल्लाह का निर्णय नहीं है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से उम्मीद न खोने का आग्रह भी किया है। महबूबा मुफ्ती के दिए इस बयान पर अंबाला में अपने निवास पर सोमवार को पत्रकारों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही अल्लाह का फैसला है। इसे मान लेना ही अच्छा है और इसे मानना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अब यही फैसला हमेशा के लिए रहेगा। वहीं संसद हमले पर राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है और इसकी गंभीरता से जांच चल रही है और सच्चाई भी जल्द सामने आएगी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के पाक अधिकृत कश्मीर वाले बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है। इसे भारत लेकर रहेगा, बस थोड़ा इंतजार करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है और जी जान से चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य 2047 तक देश को पूर्ण विकसित भारत बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव