पीएम मोदी गुरुग्राम के हिस्से में तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन
-11 मार्च 2024 को पीएम का गुरुग्राम का दौरा हुआ तय
गुरुग्राम, 5 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु द्रोण की धरती से गुरुग्राम के क्षेत्र में तैयार हो चुके द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। आगामी 11 मार्च को प्रधानमंत्री का दौरा तय हो चुका है। हालांकि उद्घाटन की तैयारियों एनएचएआई की ओर से पिछले कई दिनों से की जा रही हैं। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेस-वे पर रोड शो भी करेेंगे।
हरियाणा क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई 18.9 किलोमीटर है। दिल्ली क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है। द्वारका एक्सप्रेसवे करीब नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। गुरुग्राम क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे से बहादुरगढ़, झज्जर, रेवाड़ी जाने के लिए रास्ते निकाले गए हैं। देश में अपनी तरह के पहले इस एलिवेटेड 8 लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम का हिस्सा बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। दिन-रात फिनिशिंग में कर्मचारी जुटे हुए हैं। एक्सप्रेसवे के आसपास लोगों द्वारा बनाई गई झोंपडिय़ों, अस्थायी दुकानों को हटाया जा रहा है। यहां एक्सप्रेसवे किनारे सेक्टर-36 में बनी एवीएल36 सोसायटी के बाहर दर्जनभर ऐसे निर्माणों को जेसीबी से ढहा दिया गया। बताया जा रहा है कि ऐसा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए किया गया है। क्योंकि वे द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के क्षेत्र में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो दिल्ली से शुरू होकर गुरुग्राम में खत्म होगा।
एक महीने के भीतर दूसरी बार प्रधानमंत्री का हरियाणा का दौरा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहनों का अधिकारिक रूप से संचालन होने के बाद राजस्थान, यूपी, हरियाणा के लोगों को विशेषकर लाभ होगा। दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक निर्बाध गति से वाहन ले जाए जा सकेंगे। यह बेहतर कनेक्टिविटी होगी। क्योंकि इस समय पूरा यातायात का भार एनएच-48 दिल्ली-जयपुर पर रहता है। यहां से आधे से अधिक यातायात हट जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव