सोनीपत: पीएम नरेन्द्र मोदी की अंतिम व्यक्ति को शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी: विधायक
-विधायक मोहनलाल बड़ौली ने गांव जठेड़ी व सफीयाबाद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार की सुबह गांव जठेड़ी व सफीयाबाद पहुंची राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने जनसंवाद कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। विधायक ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें नमन किया।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीबों के सच्चे मसीहा हैं। मोदी-मनोहर के नेतृत्व में देश-प्रदेश में गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं इनसे सर्वाधिक विकासात्मक कार्य हुए हैं। विधायक ने कार्यक्रम में जनसंवाद कर लोगों की शिकायतें सुनी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है। गांव की महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस चूल्हे और सिलेंडर वितरित किए। गांव सफियाबाद निवासी मोनिका ने बताया कि मुझे भी बेटी के जन्म पर इस योजना का लाभ मिला है मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती हूं। गांव जठेडी निवासी कुलदीप ने बताया कि उसे सरकार द्वारा टीबी का फ्री उपचार दिलवाया गया। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं।
गांव जठेडी निवासी किरण लता ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की मदद से ईलाज फ्री करवाया। मैं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूं। कुण्डली नगर पालिका की चेयरपर्सन शिमला देवी, परमजीत, विनोद बैरागी, नंद किशोर, गोपाल वर्मा, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, एसईपीओ सुरेन्द्र सिंगला, जिला पार्षद राकेश नाथूपुर, आनंद हुड्डा, अशोक भारद्वाज, राममेहर, चांद प्रधान, जगदीश मोर, राकेश पार्षद, सुन्द्र, जगदीश मोर, गांव जठेडी के सरपंच योगेश, गांव सफीयाबाद के सरपंच सुखबीर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव