जींद: राजस्थान में नहीं नजर आया ताला, चाबी: प्रेमलता

 


जींद, 4 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा पूर्व विधायक प्रेमलता ने सोमवार को कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से देश के पीएम नरेंद्र मोदी का कद बढ़ा है। जो देश की जनता कहती है कि मोदी है तो मुमकिन है, वो सच साबित हुआ है। ये जीत खास है जनता का मोदी जी पर विश्वास है। पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन में गरीब कल्याण, राष्ट्रनिर्माण की नीतियों पर भारत को भरोसा है और ये परिणाम उसी का प्रतिफल है जो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जनता के निरंतर और बढ़ते जुड़ाव को दर्शाता है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक ने जेजेपी के राजस्थान चुनाव पर कहा कि जहां तक ताले, चाबी की बात है उनके पास न तो ताला है न ही चाबी है। ये तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि हरियाणा में भाजपा को समर्थन देकर वो सरकार का हिस्सा बन गए। आज जो उनके विधायक है वो जेजेपी में जाकर पछतावा कर रहे है। वो बेशक नरवाना से विधायक हो या नारनौंद के विधायक हो।

जेजेपी के कई विधायक तो ऐसे है जिन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दी वो जेजेपी से विधायक बने लेकिन वो अपने बलबूते से विधायक बने। चाहे वो गुहला चीका से ईश्वर सिंह हो नारनौंद से रामकुमार गौत्तम भी अपने बूते पर विधायक बने। जेेजेपी ने चुनाव में लोगों को बहकाने का काम किया। 19 जगहों पर राजस्थान में उम्मीदवार उतरे सभी की जमानत जब्त हुई। चुनाव के परिणाम जब आए तो आश्चर्य हुआ कि कुछ जेजेपी के उम्मीदवारों को छोड़ कर जो वोट आए है उनके उम्मीदवारों के वो नामात्र वोट आए।

प्रेमलता ने कहा कि जो सुख, दुख में साथ देता है जो आपके साथ खड़ा है, लोग उसके साथ है। 250 किलोमीटर दूर से आकर यहां से चुनाव लडऩे वाले के परिवार के सदस्य चुनाव में नजर आए लेकिन अब कोई नजर नहीं आ रहा। चार साल दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बने हो चुके है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को उचाना में पांच बड़े काम गिनवाने का चैलेंज दिया था आज तक वो एक काम नहीं गिनवा सका। उचाना के मतदाताओं का कहना है कि उचाना हलके में दुष्यंत चौटाला नजर नहीं आते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव