प्रधानमंत्री मोदी नौ दिसंबर को पानीपत से बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ :  नायब सैनी

 


-पीएम मोदी 400 करोड़ से करनाल में बने महाराणा प्रताप उद्यान

-विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का करेंगे उद्घाटन

चंडीगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से जीवन बीमा निगम द्वारा प्रायोजित बीमा सखी योजना का देशभर के लिए शुरुआत करेंगे और साथ ही करनाल में 65 एकड़ में बने विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यालय कर्ण कमल करनाल में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया समेत सात जिलों के जिला अध्यक्ष, चुनाव लड़े प्रत्याशी और विधायक शामिल हुए।

पानीपत में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए। आज की बैठक में प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर भी मंथन हुआ। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत की धरा से बीमा सखी योजना की शुरुआत और साथ ही करीब 65 एकड़ में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बने करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास कर करनाल वासियों को बड़ी सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 9 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर आज चर्चा हुई है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए पानीपत से एक बड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे जिसका देश भर की महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेश भर की महिला शक्ति भाग लेगी।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर मालविया नगर में पानी फेंकने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो जनता से वादे किए थे उन्हें पूरा भी करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा