सोनीपत:मोदी व मनोहर ने देश व प्रदेश का कायाकल्प किया: विधायक निर्मल

 








विधायक निर्मल चौधरी ने बली कुतुबपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में संबोधित किया

सोनीपत, 3 दिसंबर (हि.स.)। विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम से लोगों को घर द्वार पर ही विभिन्न सेवाओं की जानकारी व लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश का कायाकल्प किया है। भारत का मान सम्मन विश्व स्तर पर बढ़ा है। वहीं प्रदेश में विभिन्न योजनाओं से आमजन का उत्थान हुआ है।

विधायक निर्मल चौधरी ने रविवार को बली कुतुबपुर और बीडीपीओ पूनम चंदा ने सरढ़ाना गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत के सकल्प की शपथ दिलवाते हुए कहा कि कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार की नेक सोच व तकनीक का लाभ निरंतर लोगों को मिल रहा है।

बिजली विभाग की जगमग योजना के तहत गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश दिन-प्रतिदिन तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है। युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही है।

विधायक निर्मल चौधरी ने उज्जवला योजना के तहत गांव बली कुतुबपुर की पात्र महिला चंद्रपति, सपना तथा पूजा रानी को गैस चूल्हे और सिलेण्डर वितरित किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलवाने का कार्य कर रही है।

गांव सरढ़ाना की बेटी ने बताया कि पैसों की तंगी के कारण हम अपने पिताजी की आखों का अप्रेशन नहीं करवा पा रहे थे, लेकिन सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान चिरायु योजना के तहत हमारा चिरायु कार्ड बना और हमने पिछले दिनों इस कार्ड की मदद से अपने पिताजी की आंखों का आप्रेशन करवाया है। पूरा परिवार इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं। गन्नौर नगरपालिका के चेयरमैन अरूण त्यागी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ. पवन शर्मा, बीडीपीओ पूनम चंदा, बीईओ सतीश शर्मा, गांव बली कुतुबपुर के सरपंच देवेन्द्र, गांव सरढाना की सरपंच कविता देवी सहित आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /