झज्जर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 130 पात्र महिलाओं को दिए मुफ्त गैस कनेक्शन
-गांव टांडाहेड़ी में पात्र परिवारों को भरा हुआ गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर व पाइप नि:शुल्क उपलब्ध कराए
झज्जर, 17 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना के तहत रविवार को गांव टांडाहेड़ी स्थित विश्वकर्मा भारत गैस एजेंसी पर बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष व नगर परिषद बहादुरगढ़ के पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मवीर वर्मा ने 130 बीपीएल पात्र परिवारों की महिलाओं को गैस चूल्हा, भरा हुआ सिलेंडर, रेगुलेटर व पाइप भेंंट किए। इस मौके पर एजेंसी संचालक अजीत जांगड़ा के अलावा कई अन्य व्यक्ति व काफी गैस उपभोक्ता मौजूद रहे।
भाजपा नेता धर्मवीर वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को यह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन के नारे के साथ केन्द्र सरकार ने 1 मई 2018 को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। तब से अब तक देश में कई करोड़ पात्र लाभर्थियों ने इस योजना का लाभ उठाया है। धुएं से महिलाओं को राहत मिली है।
वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है। पात्रता के लिए ये महिलाएं बीपीएल परिवार से होनी चाहिए। इन महिलाओं के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर एलपीजी का कनैक्शन नहीं होना चाहिए। लाभार्थी महिलाओं ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उनके समक्ष किस तरह की परेशानी आती है उसके निदान को लेकर जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को उसका लाभ मिल सके। इस मौके पर गैस एजेंसी संचालक अजीत जांगड़ा ने बताया कि उन्होंने इस योजना के तहत पिछले करीब 3 माह में करीब 2200 पात्र लाभार्थियों को यह सुविधा दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव