सोनीपत: बडौली को लड्डू से तौल कर सांसद बनाने का संकल्प लिया
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है
सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। लोकसभा सोनीपत के भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडौली को उनके चाहने वालों ने गुरुवार को ब्राह्मणवास के शादीपुर वार्ड में आयोजित चौपाल के लड्डूओं से तौलकर उन्हें इस बार सोनीपत से सांसद बनाने का संकल्प लिया।
जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा उम्मीदवार बडौली ने कहा कि भारत को नई शक्ति के रूप में विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवा दिलों की धड़कन हैं। आप सभी प्यार और आशीर्वाद के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। बडौली का जुलाना विधानसभा क्षेत्र के 19 गांव के जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बडोली ने कहा कि आपका क्षेत्र जुलाना सबसे ज्यादा मतों से भाजपा को पिछली बार जीत दिलाने वाला बना, इस बार भी आपको हिम्मत करनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है। जिस शिद्दत के साथ में आप अपने लाडले, अपने भाई को प्यार दे रहे हैं, सम्मान दे रहे हैं, इसको लेकर विपक्ष के अंदर हलचल मची हुई है।
पीएम मोदी का सैनिकों के प्रति ऐसा लगाव है कि हर दीपावली में वह अपने परिवार के बजाय देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर डटे जवानों के साथ दीपावली मनाते हैं। चेयरमैन प्रभात पांडेय, नीरज, मंडल अध्यक्ष मुकेश गुहाड़ा, राधे शर्मा, प्रमेंद्र लाठर, संजय हुड्डा, फूलसिंह लाठर, रोहतास शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, विनोद मेहदिया समेत भाजपा महिला मोर्चा की पूरी टीम शामिल रही। जुलाना शहर के अलावा ब्राह्मणवास, देवरड, कामच खेड़ा, मालवी रोड, राजगढ़ जमोला करेला, भक्त खेड़ा, गढ़वाली, जय जय वन्ति, खरेटी, बुवाना बराड़ खेड़ा करसोला आदि में जनसंपर्क कमल के लिए वोट मांगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव