हिसार : जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग बेंचप्रैस चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

 


हिसार, 2 सितंबर (हि.स.)। पीएलए स्थित क्रॉस फिट जिम में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर वर्ग की जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग बेंचप्रैस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का आयोजन पावर लिफ्टिंग इंडिया के जिला प्रधान संदीप अहलावत व महासाचिव सुमन रानी की देखरेख में किया गया। पावर लिफ्टिंग इंडिया की जिला महासचिव सुमन रानी ने सोमवार को बताया कि प्रतियोगिता में जिला भर से करीब 50 खिलाडिय़ों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर