झज्जर : हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का 78वां पर्व
झज्जर, 15 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
समारोह में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत और नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया।
सांसद जांगड़ा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के अनुपम बलिदान के कारण आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने ‘सबका साथ-सबका विकास’और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। पारदर्शी शासन दिया है।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेता सैनिकों, आपातकाल पीड़ितों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाडिय़ों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, समाजसेवियों आदि को सम्मानित किया। समारोह के समापन सत्र में राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल जांगडा, जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी, विधानसभा प्रभारी दिनेश शेखावत के अलावा प्रशासन की तरफ से पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा