पलवल:राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पलवल के खिलाड़ियों ने जीते तीन गोल्ड समेत चार मेडल

 


पलवल, 9 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के काशीपुर में आयोजित 13वीं जूनियर नेशनल टोंग इल मू दो प्रतियोगिता में पलवल जिले के चार बच्चों ने मेडल हासिल किए हैं। इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन ৪ व 9 जून को हुआ। पलवल में अर्जुन स्पोर्ट्स अकेडमी के डायरेव्टर नरसिंह चौहान ने रविवार को बताया कि 13वीं जूनियर नेशनल इल मू प्रतियोगिता में जिला पलवल की ओर से चार बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें तीन लडकियां व एक लड़का शामिल थे। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड के काशीपुर में आठ व नौ जून को किया गया। जिले के चारों खिलाड़ियों नेअपने-अपने भार वर्ग में मेडल हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में चाहत ने गोल्ड मेडल, राधिका ने गोल्ड मेडल, चांदनी ने सिल्वर मेडल व योगेश ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता व अकादमी के साथ-साथ जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस नेशनल प्रतियोगिता में देश के 14 राज्यों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बच्चों कीइस सफलता पर अकादमी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चौहान ने सभी बच्चों को अआशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे जीवन में आगे बढ़े।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त